Breaking

LightBlog

Wednesday, July 25, 2018

12th A.N.M J.N.M कोर्स जानकारी !

12th A.N.M J.N.M कोर्स जानकारी !




आजकल सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र में हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेंटर की संख्या बढ़ने के साथ कुशल नर्सिंग प्रोफेनल्स कि मांग भी लगातार बढ़ रही है हेल्थकेयर सेक्टर में ऐसा कोई छेत्र नहीं है जहां नर्सिंग और नर्सिंग असिस्टेंस कि जरूरत न हो ऐसे लोगों को जनरल नर्स या मिडवाइफ भी कहते है जनरल नर्स जहां हॉस्पिटल,नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर में मरीजो कि देखरेख, डॉक्टर्स के साथ काम मे सहयोग और प्रसासनिक ज़िमेदारी संभालती है वहीं मिडवाइफ बह नर्स कहलाती है जो गर्भवती महिलाओं कि देखरेख ओर चाइल्ड बर्थ के दौरान सहायता मुहैया कराती है बढ़ती डिमांड को देखते हुए आजकल महिलाओं के साथ पुरुष भी दिलचस्पी ले रहे है 

12th A.N.M J.N.M कोर्स जानकारी !


जॉब कि क्या संभानायन 


एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2018 के आखिर तक भारत में करीब 10 लाख  प्रशिक्षित हेल्थ वर्कर की जरूरत होगी हेल्थ केयर सेंटर में नरसिंह के रूप में सबसे ज्यादा नौकरी के मौके सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में मौजूद हैं वही हेल्थ फिटनेस के प्रति प्रति जागरूकता के कारण आजकल हर छोटे-बड़े शहर में निजी अस्पतालों के अलावा अनेक नर्सिंग होम तथा क्लिनिक्स भी खुल रहे हैं वह भी ऐसे प्रोफेशनल्स की हमेशा जरूरत होती है अपने देश के अलावा विदेश में भी इन प्रोफेशनल्स की काफी डिमांड है इसके अलावा बताओ नर्सिंग स्टाफ हेल्थ डिपार्टमेंट पुनर्वास ग्रह मिलिट्री आदि में भी काम करने का अवसर मिल जाता है


क्या काम करना होता है



किसी भी अस्पताल या नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टॉफ बिल्कुल उसी तरह से काम करते है जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे कि देखभाल करती है इसलिये इस छेत्र में आने से पहले आप को कुछ सामाजिक और व्यवहार रिक ज्ञान होना जरूरी है

12th A.N.M J.N.M कोर्स जानकारी !



काम का तनाव होने के बाबजूद कैसे मरीज के साथ अच्छे से पेश आयें सबसे बड़ी बात आप को सेवाभाव का जज्बा होना बहुत जरूरी है तभी आप अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे क्योंकि यहां आप को रोज दर्जनों मरीजों और उनके परिवार बालो को समझना भी पड़ता है इसके लिये शांत स्वभाव और विनम्रता भी आप मे होनी चाहिए इस के अलावा समय का बहुत ध्यान रखना होगा।


कब और क्या है इस कि योग्यता


नर्सिंग में कई स्तर के कोर्स उपलब्ध है मिडवाइफ (AN M) कोर्स में 12बी के बाद प्रवेश लिया जा सकता है जनरल नर्स मिडवाइफ (JNM)  न्यूनतम योग्यता 12बी पास है यह तीन साल अवधि का कोर्स है जबकि A N M कोर्स की अवधि दो साल कि है ।

No comments:

Post a Comment

Adbox